जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक
03. आज स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीडी रेशियो को बेहतर बनाने के गंभीरता से प्रयास किये जाएं। ऋण योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाये। केसीसी धारकों को ऋण प्राप्त करने में पूरी सहायता की जाये। उन्होंने कहा कि लघु व दीर्घ अवधि के कृषि ऋण आवेदनों का प्रथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। चुनाव आचार संहिता के दौरान बैंको की ओर से एक लाख रूपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी दी जाये। आरटीजीएस से संदिग्ध धनराशि हस्तान्तरण की जानकारी उपलब्ध करायी जाये। सूचना न देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, एलडीएम अरविन्द रंजन व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
————————
2,501 1 minute read