ताज़ा ख़बरेंराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

बरलूट मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची विकसित भारत संकल्प संवाद रथ यात्रा*

सुझाव आपका संकल्प हमारा, अभियान के तहत

  1. सिरोही राजस्थान * से ✍️सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट  बरलूट मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची विकसित भारत संकल्प संवाद रथ यात्रा*
    सुझाव आपका संकल्प हमारा, अभियान के तहत विकसित भारत संकल्प संवाद रथ यात्रा 26 मार्च मंगलवार को बरलूट मंडल के जामोतरा,भूतगाव,मंडवारिया, देलदर पहुँचने पर भाजपा बरलूट मण्डल अध्यक्ष श्री कांतिलाल पुरोहित के नेत्रत्व मे आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव पत्र भरे गए।

संकल्प संवाद रथ यात्रा विधान सभा संयोजक श्री जब्बर सिंह सोलंकी, मंडल संयोजक श्री खेताराम लोहार यात्रा के दौरान साथ रहते हुए जनता से आपसी संवाद किया तथा संकल्प पत्र भरने में ग्रामीणों की मदत की।
ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा की सुझाव पेटी में अपने गाँव की समस्याए, क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के मुद्दे, युवाओ, महिलाओ, किसानो, मजदूरों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुझाव पत्र पर लिख पेटी में डाला।

यात्रा में बरलूट मण्डल अध्यक्ष श्री कांतिलाल पुरोहित, विधान सभा संयोजक श्री जब्बर सिंह सोलंकी, मंडल संयोजक श्री खेताराम लोहार,श्री गोविंद पुरोहित, श्री दिनेश सिंह, श्री नरेश छिपा, श्री माधुराम सहित भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!