उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबरेली

उत्तर प्रदेश पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र -26 से पूर्व मंत्री श्री भगवत सरन गंगवार को समाजवादी पार्टी ने बनाया लोकसभा प्रत्याशी

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र 26 से पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार एवं कद्दाबर नेता को सपा ने लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया

 

विपिन गुप्ता जिला ब्यूरो

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र 26 से पूर्व मंत्री श्री भागवत सरन गंगवार  को सपा ने बनाया लोकसभा प्रत्याशी

पीलीभीत बहेडी लोकसभा क्षेत्र 26 से पूर्व मंत्री एवं कद्दाबर नेता श्री भगवत सरन गंगवार को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया भगवत सरन गंगवार नवाबगंज विधानसभा 121 बरेली से पांच बार विधायक रह चुके हैं और दो बार लोकसभा क्षेत्र बरेली 25 से सांसद प्रत्याशी रहे चुके हैं 2019 के चुनाव में भगवत सरन गंगवार को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया था बरेली लोकसभा 25 से और भागवत सरन गंगवार पूर्व मंत्री को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफी करीबी नेता माना जाता है भगवत शरण गंगवार 121 विधानसभा नवाबगंज बरेली के मूल निवासी हैं समाजवादी पार्टी में उनकी छवि काफी अच्छी मानी जाती है पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी  हैं और पिछली बार सपा से हेमराज वर्मा सपा के प्रत्याशी रह चुके हैं  कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए समाजवादी पार्टी ने भगवत सरन गंगवार को पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!