अन्य खबरेआगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित

नगर के विभिन्न मुद्दों पर भी हुई चर्चा,,

बैठक में शामिल नगर के गणमान्य नागरिक
आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित

सुसनेर। मंगलवार की शाम को आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी एवं ईद के मद्वेंनजर पुलिस थाना परिसर में कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 25 मार्च होली दुलेंडी एवं 30 मार्च को रंगपंचमी सहित रमजान माह केवन ईद के त्यौहार सहित अन्य विषय शट आगामी होली एवं रंगपंचमी के पर्व पर गैर निकालनें एवं शीतला सप्तमी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में नवागत थाना प्रभारी गगन बादल, सीएमओ ओपी नागर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, पत्रकार संघ अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, शहर काजी शफीक मोहम्मद खान, पूर्व पार्षद फ़क़ीरमोहम्मद खान, पार्षद राकेश कानुड़िया सहित जनप्रतिनिधीगण मौजूद थें।

इन मुददों पर भी हुई चर्चा

बैठक में मंडी गेट के समीप जामुनिया रोड़ चौराहे पर डाक बंगले चौराहे की तरह यातायात के नियंत्रण हेतु ड्रम जमाने, बाजार में अंडे मांस मटन की दुकान एवं ठेले पर रोक की मांग की। इसके अलावा दुर्घटना का कारण बनने वाले डॉक बंगला चौराहे पर सड़क के किनारे ठेले वालों को हटानें की मांग भी प्रशासन से की गई।
चित्र- सुसनेर थाने में शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!