
चित्रकूट ओवरलोड खनिज सामग्री लदे वाहनों की जांच के दौरान कार सवार युवकों ने एआरटीओ और उनके चालक पर हमला कर दिया तभी हमले से घायल एआरटीओ और चालक ने भागकर जान बचाई सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले एआरटीओ की तहरीर पर विश्व हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष समेत चार नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एआरटीओ विवेक शुक्ला ने बताया कि चालक दिलीप कुमार के साथ राजापुर के यमुना पुल के पास ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे गंगा धर्मकांटा से बालू लदे दो ट्रक कौशांबी की ओर जाने के लिए निकले तो एआरटीओ ने रोककर जांच शुरू की एआरटीओ ने बताया कि ओवरलोड़िंग मिलने पर कागजात की जांच की सही कागजात न मिलने पर दोनों चालकों को नीचे उतारा इसी बीच दो कार से लगभग 10 युवक आए। बिना कुछ कहे उन पर हमला कर दिया इससे एआरटीओ और उनके चालक को चोट आई। सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार फोर्स के साथ पहुंचे तो हमलावर भाग निकले।
वर्जन
एआरटीओ विवेक कुमार ने बताया कि राजस्व लक्ष्य को पूरा करने व शिकायतों के आधार पर वह रात में जांच कर रहे थे। राजापुर यमुना पुल के पास बालू लदे ओवरलोड बिना नंबर ट्रक को रोका तो पहले चालक ने नहीं रोका। कुछ दूर जाने के बाद ट्रक रोका गया। इसके बाद वह खुद धर्मकांटा पर ले जाकर तौल कराई तो ओवरलोडिंग मिली। कागज मांगे तो दो वाहनों से कई लोग आए और गाली देते हुए उन पर हमला कर दिया। बचाने आए चालक को भी पीटा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। खास चोट नहीं आई है। तहरीर पर बेराउर निवासी विश्व हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष रवि सिंह, रोहित, सरधुआ निवासी ऋषभ कुमार व कुसैली निवासी राहुल नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ सरकार के काम में बाधा, मारपीट, गाली गलौज व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।