
चित्रकूट रबी की फसल के काटने का कार्य शुरू होने से पहले ही प्रत्याशियों ने गांवों में डेरा डालना शुरू कर दिया है उन्हें इस बात का डर सता रहा कि यदि फसल काटने का समय शुरू हो जाएगा तो मतदाता गांव में नहीं मिलेगा इससे पहले ही उनसे संपर्क कर लिया जाए।
रबी की फसल खेतों में इस लहलहा रही है गेहूं सहित सरसों व चना की फसल तैयार हो गई है माना जा रहा कि किसान अप्रैल माह की शुरुआत होते ही फसल काटने में जुट जाएगा। जिस वक्त किसान फसल काटने का कार्य करता है उसके परिवार के अन्य सदस्य भी इस कार्य में जुट जाते हैं इस दौरान गांव में जल्द कोई नजर नहीं आता है। इससे भाजपा व सपा के प्रत्याशी व उनके समर्थक गांवों में जनसंपर्क का कार्य तेज कर दिया है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने बताया कि चुनाव के दौरान ग्रामीण मतदाताओं से मिलना बहुत जरूरी रहता है ऐसा न करने से मतदाता नाराज हो जाते हैं जबकि रबी की फसल तैयार हो गई कुछ दिन बाद किसान फसल को काटने में लग जाएगा। इससे पहले ही उससे संपर्क कर लेने से प्रत्याशियों को फायदा होगा।