अमृतपुर (फर्रुखाबाद ):बाइक सबार पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया | जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| जिससे परिजनों चित्कार मच गयी|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा निवासी 35 वर्षीय गोपाल सिंह सोमवंशी पुत्र अश्वनी सोमवंशी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी थी| रविवार को वह अपने परिवार के चाचा विपिन सिंह के साथ बाइक से जलालाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे| तहसील अमृतपुर के निकट राजेपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर नें बाइक सबार गोपाल सिंह के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये| थानाध्यक्ष अमृतपुर मिनेश पचौरी नें उसे अपने निजी वाहन से सीएचसी पहुचाया| जहाँ डॉ. प्रमित राजपूत नें मृत घोषित कर दिया | सूचना पर मृतक की पत्नी वर्षा, माँ आशा देवी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सीओ रविन्द्र नाथ राय नें भी मौके पर जाकर जाँच की| थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें बताया कि ट्रैक्टर टक्कर मारनें के बाद फरार हो गया| जाँच की जा रही है | तहरीर मिलने मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज गुरूवार को कलेक्टर सभागार में प्रेसवार्ता की।
3 hours ago
महावीर जयंती धूमधाम से मनाई नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा
3 hours ago
नाले निर्माण कार्य के लिए दुकानों पर चला था निगम का बुल्डोजर
3 hours ago
प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक मना बड़े ही धूमधाम से बड़ोद नगर की पावन नगरी में
3 hours ago
दिनांक 09/04/2025 के मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं मुख्य चिकित्सा निदेशक रहे
9 hours ago
छात्र प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप मिश्र ने छात्र संघ चुनाव बहाली के संबंध में LBS कॉलेज पर चलाया हस्ताक्षर अभियान
9 hours ago
मुज़फ्फरनगर में जिला जेल में हो रही थी उगाही, पिटाई से बचाने, गिनती कटवाने की हो रही थी वसूली, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
9 hours ago
श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय मे छात्र संघ चुनाव बहाली के संबंध में आज सभी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय मुख्य द्वार के सामने छात्र संघ के संबंध में बैनर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें कॉलेज के सभी साथियों का और छात्र छात्राओं का बहुत सहयोग मिला जिसका मै ऋणी हु आप सभी का साथ बना रहे बस इसी का आकांक्षी हु। मै अपने साथियों के साथ कॉलेज गेट पर पहुंचा तो कॉलेज प्रशासन ने पुलिस के द्वारा हम पर दबाव बनाने की कोशिश की पर हम डटे रहे और हमारा अभियान सफल रहा। बहुत जल्द हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
9 hours ago
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने किया अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद