Uncategorizedताज़ा ख़बरें

पुलिस की गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर एक घायल दूसरे की मौत

अम्बेडकरनगर। जिले में एसएचओ जैतपुर की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गंभीर देखते हुए घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज सद्दरपुर रेफर कर दिया गया है। मामला अकबरपुर थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 128 पर सम्मोपुर के पास का है। अकबरपुर थाना इलाके के अमरौला निवासी संजय राजभर अपने एक अन्य साथी दीपक निवासी मडना का पूरा के साथ बाइक से कही अपने रिश्तेदारी शहजादपुर आ रहा था। वह अकबरपुर थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 128 सम्मोपुर के पास पहुचे थे। तभी अकबरपुर से आ रही एसएचओ जैतपुर की गाड़ी के चपेट में आ गए। जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!