Uncategorizedताज़ा ख़बरें

ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 12 समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

जलालपुर

अम्बेडकरनगर। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर दुकान, उद्योग धंधा स्थापित कर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर महिलाओं को ब्लॉक सभागार में सोमवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।विदित हो कि जलालपुर ब्लॉक के कल 12 समूह की महिलाओं के विभिन्न उद्योग धंधे स्थापित कर वर्तमान समय में आर्थिक रूप से मजबूत हो रही महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की निर्देश पर के निर्देश पर ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रेरणा स्रोत की तौर पर सम्मानित कर लखपति दीदी का प्रमाण पत्र प्रदान करना था। इसी कड़ी में खंड विकास अधिकारी रामविलास राम ए डी ओ पंचायत बृजेश तिवारी के साथ भाजपा नेताओं ने कुल 12 लखपति दीदी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एन आर एल एफ के ब्लाक मिशन प्रबंधक लक्ष्मी कांत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

सम्मानित होने वाले लखपति दीदी में नगपुर की पूनम, इस्माइलपुर की आशा, लौधना की प्रेमलता, आजन पारा की अर्चना, भस्मा की रीना, खजुरी करौंदी की आरती, लवइया की कविता, गौसपुर ककरहिया की रीता देवी, दाउदपुर की मैना देवी, सलाहुद्दीनपुर की कंचन, शरीफपुर की गायत्री व जगतपुर बिलटई की कुसुम राजभर मौजुद रही

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!