“रंगमंच में मेरी भाषा और साहित्य” सम्मेलन
चिलिका/बानपुर 09/03 (एपी) खुर्दा जिले के बिधारपुर में शुभ मंगल कल्याण मंडप में नाट्यकार स्वर्गत मनोरंजन दास की जयंती के अवसर पर बानपुर साहित्य सिंदुरा और बालुगांव मां भगवती कला निकेतन के सहयोग से एक सम्मेलन आयोजित किया गया है। चर्चा का विषय था “मंच पर मेरी भाषा और साहित्य”। गोलक बिहारी परीडा, नाटककार जीतेंद्र पटनायक, बिनीता मंजरी राउत, वरिष्ठ साहित्यकार बाल मुकुंद दास, पार्थ सारथी सामन्तराय, मदन मोहन महापात्र, रवीन्द्र नाथ मानसिंह, हिमालय सतपथी, अशोक कुमार पाइकराय, त्रिलोचन बारिक, बिष्णुप्रिया बारिक, मोनालिसा राउत, श्रद्धांजली मानसिंह, शुकेस त्रिपाठी, किशोर प्रधान, उषारानी पटनायक प्रमुख हस्तियां हैं। सेमिनार में रुढ़िवादी भाषा के नाटकों पर विशेष जोर देते हुए चर्चा की गयी.।
रिपोर्टर : अशोक कुमार पाईकराय, खोरधा,ओडिशा।