Uncategorizedताज़ा ख़बरें

किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए: मनोहर लाल खट्टर

पंजाब का किसान पंजाब सरकार से अपनी बातें पुरी करवा लें तो आधी से ज्यादा समस्याएं हो जाएगी हल: मनोहर लाल
किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विषय चार दिन से चल रहा है। किसानों की 13 फरवरी दिल्ली चलो की काल थी। इनकी मांग हरियाणा सरकार से नहीं है। किसानों की मांग केंद्र सरकार से जुड़ी है और किसानों ने ऐलान भी दिल्ली जाने का किया है।हर किसी को कहीं भी जाने का लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन ऐसी स्थिति में यह अवश्य देखना होता है कि कैसे जाना है और किस मोटिव से जाना है। क्योंकि इस विषय का अनुभव हम पिछले साल देख चुके हैं।किस प्रकार से ऐसा सीन क्रिएट किया गया जिसमें आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।यह लोग सालभर धरने लगा कर बैठे रहे। जहां एक और आक्रमण टाइप का माहौल बनाना, उसमें ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी, हाईड्रो,एक एक साल का राशन लेकर चलना।ऐसी स्थिति में जब भी आह्वान किया जाता है तो हमें सबसे पहले उनकी और नागरिकों की सुरक्षा करनी होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें किसान के दिल्ली जाने से आपत्ति नहीं बल्कि उनके तरीके से आपत्ति है।वह लोग अगर दिल्ली जाना चाहते हैं तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें यां फिर अपने वाहनों से जाएं। ट्रैक्टर ट्रांसपोर्ट व्हीकल नहीं है। ट्रैक्टर किसानों के लिए है उससे किसानी का ही काम होना चाहिए । मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसी भी परिस्थिति में हालात खराब नही होने देगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!