
सरूपाराम गोदारा
गीडा से रिपोर्ट
बागुङी से बालोतरा के बीच बाइक सवार की मौत:गांव से बालोतरा जाते समय हुआ हादसा;
बालोतरा
बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जाखड़ा निवासी प्रलादराम पुत्र रामा राम जाट गांव से बाइक पर दिनांक 15.2.2024 को सांवरे करीब 7 बजे बालोतरा शहर की ओर आ रहे थे। बागुङी बालोतरा के बीच क्रांति हो गई। आसपास के लोग प्राइवेट गाड़ी से बालोतरा हॉस्पिटल लेकर आए। वहां से डॉक्टरो ने जोधपुर रेफर करा दिया। कल रविवार शाम 6.49 बजे राम राम ने अंतिम सांस ली
मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाकर के शव को किया गया।
*रामाराम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं घर की जिम्मेदारी पूरी तरह से बड़े भाई के सर पर थी रामाराम परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी कम थे का काम करने के लिए बालोतरा जा रहा था सड़क दुर्घटना में मौत*