ङीङवाणा-कुचामनताज़ा ख़बरें

मकराना में श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की शुरुआत…

हॉस्पिटल रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर मकराना में रविवार को महिला संगीत कीर्तन कार्यक्रम के साथ ही 5 दिवसीय श्री विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव का आगाज हो गया है। विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति मकराना के अध्यक्ष रामेश्वर लाल जांगिड़ व कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर जांगिड़ ने बताया कि आज महिला मंडली द्वारा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक भजन कीर्तन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्ति मय माहौल बना दिया। इस अवसर पर संगीता जांगिड़, रेखा शर्मा ,आनन्दी जांगिड़ , सरोज जांगिड़, सीमा, मंजू जांगिड़,
संकुतला जांगिड़, सरोज जांगिड़, उर्मिला जांगिड़, चंदा जांगिड़ ,भवरी देवी सहित समाज अन्य महिलाएँ मौजूद रही।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मंदिर समिति सदस्य वेद प्रकाश लदोया, पूनमचंद बोदलिया, नटवरलाल जांगिड भी मौजूद थे।
महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन प्रतिदिन चलेगा।
5 दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार होगा….
बुधवार को दोपहर 01.15 समाज की महिलाओ व बच्चो के लिये लूडो प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता, वन मिनट शो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा | इसी दिन शाम को 08.15 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा | गुरुवार सुबह 07.15 बजे हवन, 08.15 बजे भगवान विश्वकर्मा जी की शोभा यात्रा, 10.15 बजे समाज के बच्चियों व बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, 01.15 बजे प्रसाद वितरण व इसके पश्चात सामाजिक उत्थान व कूरीतियो पर चर्चा की जाएगी।।
जिला संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!