Uncategorizedउत्तर प्रदेशहापुर

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

खुद को कभी सीबीआई इंस्पेक्टर, तो कभी क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताने वाला तथा कथित फर्जी पत्रकार बबलू सक्सेना ने आम लोगों से सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोपित को पुलिस ने हर्ष विहार से गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद पुलिस को एक के बाद एक ओर शिकायत पत्र मिलने शुरू हो गए।
सभी मामले खुलने के बाद उसके खिलाफ420,467,468,471,406,504,506 जैसी संघिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेजा जा रहा है।

हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी बबलू सक्सेना पर राकेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरे एक मित्र जवाहर पुत्र जतन सिंह निवासी ग्राम असौडा निकट हनुमान गढी थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड के रहने वाले है। मुझे खुद की नौकरी की जरूरत थी तथा मेरे दोस्त जवाहर को अपने लड़के रोहन व भतीजे विशाल की नौकरी लगवानी थी। इस सम्बन्ध में हमारी बब्लू सक्सेना पुत्र सुरेन्द्र निवासी हर्ष विहार मोदीनगर रोड थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ से हमारी जान पहचान हुई।जिसने हम दोनों से कहा कि मैं तुम्हारी नौकरी कोर्ट में लगवा दूंगा तथा जवाहर से भी कहा कि तुम्हारे लड़के व भतीजे की भी नौकरी लगवा दूंगा।जिसके यावत वह एक दो बार मेरे घर पर आया तथा घर पर आकर इस सम्बन्ध में बातचीत की तथा मेरे व जवाहर के लड़के व भतीजे के फोटो व कागज आदि की फोटो कापी भी ले गया। उसने हम दोनों से कहा कि नौकरी के लिए एक आदमी के 03 लाख लगेंगे तथा कुछ रूपये एडवास देने होगे तब मैने बब्लू उपरोक्त को तीस हजार रूपये नगद तथा अपने मोबाइल नम्बर 8218780980 से फोन पे के माध्यम से कई बार में कुल 64 हजार रूपये बबलू उपरोक्त को भेजे। इसी प्रकार मेरे दोस्त जवाहर उपरोक्त ने चालीस हजार रूपये नगद तथा अपने भतीजे विशाल के फोन पे के माध्यम से चालीस हजार पांच सौ रूपये बब्लू उपरोक्ता को भेजे। जिसके बाबत बब्लू उपरोक्त में मुझे मेरे मोबाइल पर व्हाटसएप्प के माध्यम से दो रसीद विशाल व रोहन के रूपये कोर्ट में जमा करने की भेजी। जिसके पश्चात हमने
काफी दिन बाद बुलन्दशहर कोर्ट में जाकर जानकारी की तो जानकारी हुई कि ऐसे कोई नौकरी नही लगती है ना ही यहाँ पर ऐसा कोई आवेदन हुआ है, जिसके बाद हमनें बब्लू उपरोक्त से पूछा तो वह टाल मटोल करने लगा। तब हम दोनों ने अपने रूपये वापस मांगे तो काफी कहने के बाद बब्लू उपरोक्त ने फोन पे के माध्यम से मुझे तीस हजार रूपये वापस भेजे, जिसके बाद मैने तथा जवाहर ने अपने बाकी के रूपये मांगे तो आना कानी करने लगा तथा बाद में हम दोनों के नाम पर अपनी पत्नी बरखा सक्सेना के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से मेरे नाम का 84 हजार रूपये का चैक दिनांक 11.01.2024 को दिया तथा जवाहर के भतीजे विशाल राठौर के नाम का 81 हजार रूपये का चैक दिनांक 23.01.2024 को बनाकर दिया। हम लोगो उक्त चैको को भुगतान हेतु बैंक में लगाया तो खाते में रूपये नहीं होने के कारण दोनो चैक बाउंस हो गये। जिसके बाद हम दोनों लोगो ने बब्लू उपरोक्त से अपने रूपये वापस मांगे तो तो हमारे साथ गाली गलौच करने लगा तथा धमकी देने लगा कि वे नहीं दूंगा जो तुमसे हो सकता हो करवा लो।जिसके बाद हमने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई।वही पुलिस ने बब्लू सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।हालांकि ये कोई मामला नही है।उसके बाद भी पुलिस के पास अधिवक्ता कुलभूषण सक्सेना व अंकुर निवासी अमरोहा द्वारा भी धोखाधड़ी का शिकायत पत्र दिया गया।जिसपर भी पुलिस जाँच कर कारवाई करने आश्वासन दे रही है।फिलहाल पुलिस बबलू सक्सेना व उसके पुत्र लक्की सक्सेना का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!