टीकमगढ़मध्यप्रदेश

ग्राम कुड़ीला में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित

टीकमगढ़।आयुष पद्धति का प्रचार प्रसार एवं आम जन मानस में जागरुकता लाने के लिए आयुष मंत्री की मंशानुसार एवं प्रमुख सचिव तथा आयुक्त संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसीक्रम में आज जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन आज ग्राम कुड़ीला में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 59 रोगियों की जांच कर रोग अनुसार औषधि प्रदान की गई। शिविर में वात रोग, कास चर्म रोग, स्त्री रोग, उदार रोग आदि रोगों की दवा प्रदान की गई तथा मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय बताये गये एवं आयुष क्यूअर एप की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव. कम्पाउण्डर संतोष कुमार पांडेय. योग सहायक संतोष कुमार अहिरवार एवं दवासाज सरजू ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग प्रदान किया।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!