ताज़ा ख़बरें

गणतंत्र को मनाने से अधिक बचाने की आवश्यकता: अविनाश तपन

भारतीय अंबेडकर सभा ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

भारतीय अंबेडकर सभा के तत्वावधान में स्थानीय अंबेडकर पार्क में गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अविनाश तपन ने कहा कि आज लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों के लिए सबसे बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है। कुछ लोग लोकतंत्र और संविधान को मिटाने के नापाक़ मनसूबे पाले हुए हैं और इस दिशा में काम कर रहे हैं, इसलिए हम सभी भारतवासियों को मिलकर न सिर्फ गणतंत्र को मनाना चाहिए बल्कि इससे अधिक इसे बचाने का संकल्प लेना चाहिए। गणतंत्र नहीं रहा तो हम भी नहीं रहेंगे।
समारोह में वरिष्ठ लेखक एवं पूर्व पत्रकार दिनेश मानव,दीप लव तथा धर्म कुमार वाल्मीकि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं गणतंत्र की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
सभा में सुरेंद्र खत्री, विशाल वाल्मीकि, आदेश पिंटू एवं रमेश सागर आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!