
प्रदेश की राजनीति में एक और महत्वपूर्ण कदम विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता ने आज औपचारिक रूप से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की सदस्यता ग्रहण की। लखनऊ स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिखर गुप्ता ने अपने नए राजनीतिक सफर की घोषणा की।
इस अवसर पर शिखर गुप्ता ने कहा कि सुभासपा से जुड़ना उनके लिए केवल राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों और जनसेवा के संकल्प को नई दिशा देने का अवसर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य समाज के वंचित, पिछड़े और शोषित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना, शिक्षा को हर व्यक्ति तक पहुंचाना तथा सामाजिक जागरूकता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने शिखर गुप्ता का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके जुड़ने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिखर गुप्ता का सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में लंबा अनुभव पार्टी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा और आने वाले समय में सुभासपा जनहित के मुद्दों को और प्रभावी ढंग से उठाएगी।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, समाजसेवा, युवाओं की भागीदारी, सामाजिक समरसता और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और जनहित में ठोस नीतिगत पहल करने के संकल्प को दोहराया गया।

इस मौके पर मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता, भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता, समाजसेविका प्रिया गुप्ता, समाजसेविका अनीता यादव, हरिकेश राय, सहित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने शिखर गुप्ता को सुभासपा परिवार में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी शिखर गुप्ता को पार्टी में शामिल होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की
। उन्होंने कहा कि शिखर गुप्ता जैसे सक्रिय और समाजसेवी व्यक्तित्व के जुड़ने से पार्टी को जनआधार मजबूत करने में नई गति मिलेगी तथा प्रदेश में सामाजिक न्याय और विकास की लड़ाई और सशक्त होगी।











