
सुरगांवनिपानी डेवलपमेंट का बनेगा हब, 300 उद्योगों के लिए हो रही है जमीन तैयार।

बन रहे औद्योगिक क्षेत्र का अवलोकन करने पहुंची विधायक कंचन तनवे।
खंडवा। प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पर कार्य शुरू हो चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 36 करोड रुपए की राशि नए उद्योग क्षेत्र के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है, जिसके माध्यम से सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमी विभाग द्वारा नागचुन के पास सुरगांव निपानी गांव की भूमि पर कार्य चल रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र मैं चल रहे कार्यों का अवलोकन करने खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंनवे अपने पार्टी के पदाधिकारी के साथ पहुंची और चल रहे विकास निर्माण कार्य का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। जिला मुख्यालय खंडवा में उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खंडवा में नए उद्योग एक केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला प्रशासन खंडवा द्वारा सुरगांव निपानी में लगभग 108 एकड़ भूमि औद्योगिक क्षेत्र खोलने के लिए प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग को प्रदान की गई। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नए वर्ष में जहा करोडो रुपए की लागत से धूनीवाले दादाजी का संगमरमर से बनने वाला मंदिर का निर्माण गति पकड़ लेगा। वही सुरगांव निपानी औद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहा है, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के प्रयासों से यहां जल्द लगभग सौ एकड़ क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र अत्याधुनिक तरीके से डेवलप किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से औद्योगिक क्षेत्र के पास ही खंडवा जिले को नागचुन के पास सुरगांवनिपानी में बटालियन की सौगात जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्राप्त होने वाली है।
308 उद्योगों के लिए भूखंड
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बटालियन के साथ ही सुरगांवनिपानी में लगभग 108 एकड़ शासकीय भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने वाला है। जहां कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उद्योग खुलने से खंडवा विकास के मामले में आगे बढ़ेगा । इस औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 308 भूखंड स्थापित होंगे। औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग क्षेत्र में विकास की दृष्टि से सीसी रोड, आरसीसी नाली हयूमओम पाइप कल्वर्ट, विद्युतीकरण, ट्यूबवेल जलप्रदाय ओवरहेड एवं अंडरग्राउंड वॉटर टैंक का निर्माण लगभग 36 करोड़ की राशि से किया जाएगा, टेंडर प्रक्रिया होने के पश्चात लगभग 10 करोड रुपए की वितीय स्वीकृति प्रथम किस्त के रूप में विभाग को आंबटन कर दी गई है। ठेकेदार द्वारा भूमि समतल के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल एवं विधायक कंचन मुकेश तन्वे के प्रयासों से जिला मुख्यालय खंडवा में एक बड़ी सौगात के रूप में औद्योगिक क्षेत्र पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है,इसके माध्यम से नए उद्योग लगेंगे और बेरोजगारो को रोजगार भी प्राप्त होगा। शुक्रवार को चल रहे कार्यों का अवलोकन करने खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंनवे के साथ ही विधायक प्रतिनिधि मुकेश मुकेश तंनवे, हरीश कोट वाले, प्रवक्ता सुनील जैन, हरीश राजपाल सिंह चौहान,अनीश
अरझरे, जितेंद्र सिसोदिया, बलदेव मौर्य, संदेश गुप्ता भावेश बिल्लौरै, दुर्गेश शर्मा, टीन्ना यादव, सरपंच राजपाल सिंह के साथ ही उद्योग विभाग से सुश्री सपना विजयकर प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अजितेश आर्य सहायक प्रबंधक उद्योग केंद्र, ललित मालाकार स्टेनोग्राफर उद्योग केंद्र उपस्थित थे।











