

बिहार के चंपारण में होगा स्थापित
शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले से बिहार के चंपारण जिले स्थित निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में लाया जा रहा है। इसके लिए 106 चक्का वाले विशेष ट्रक का इस्तेमाल किया गया और मार्ग में सड़कों व पुलों को विशेष रूप से मजबूत किया गया है।
दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग सिवनी पहुंचा इस विशालकाय शिवलिंग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची। विशेष जानकारी के मुताबिक, ये शिवलिंग 2 लाख 10 हजार किलो वजनी है और एक ही पत्थर से बनाया गया है। इसकी ऊंचाई 33 फीट है, यानी लगभग तीन मंजिला इमारत के बराबर। साथ ही, इस विशालकाय शिवलिंग में 1008 छोटे शिवलिंग भी बनाए गए हैं।













