मिशन अमृत संचय अभियान के सम्बंध में इंजीनियर्स की कार्यशाला 17 दिसम्बर को
—
‘खण्डवा//‘मिशन अमृत संचय‘‘ अभियान के तहत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में खण्डवा जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य जारी हैं। जल संरक्षण सम्बंधी अनुभवों को साझा करने के लिए इंजीनियर्स की कार्यशाला 17 दिसम्बर को किशोर कुमार सभागृह में आयोजित की गई है। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि यह कार्यशाला प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। कार्यशाला के दौरान इंजीनियर्स के ग्रुप बनाकर जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जाने वाले नवाचारों के सम्बंध में समूह चर्चा कराई जाएगी और उसके बाद प्राप्त निष्कर्षों के सम्बंध में इंजीनियर्स प्रजेन्टेशन देंगे।
2,502 Less than a minute












