ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर महिला एवं बाल विकास की 75 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मिला नव नियुक्ति पत्र

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर महिला एवं बाल विकास की 75 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मिला नव नियुक्ति पत्र

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की 75 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मिला नव नियुक्ति पत्र

डिंडौरी —
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर डिंडौरी जिले में आयोजित समारोह में माननीय प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की 75 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को नव नियुक्ति पत्र प्रदान किए
नव नियुक्त कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ अपनी लगन और निष्ठा से आंगनवाड़ी सेवाओं को और सशक्त बनाएँगी, जिससे प्रदेश की बेटियाँ और माताएँ सशक्त बनेंगी।”

कार्यक्रम में कुल 75 नव नियुक्तियाँ प्रदान की गईं —
डिंडौरी परियोजना से 4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 29 सहायिकाएँ,

समनापुर परियोजना से 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 20 सहायिकाएँ,

तथा करंजिया परियोजना से 4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 21 सहायिकाएँ शामिल रहे

इस अवसर पर कलेक्टर महोदय श्रीमती अंजू पवन भदौरिया,पुलिस अधीक्षिका श्रीमती वाहिनी सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी,अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री चमरू सिंह नेताम,अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रूद्रेश परस्ते,अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती सुनीता सारस सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा सभी नव नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को शुभकामनाएँ दी गईं तथा आंगनवाड़ी सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!