Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

पीथमपुर से भोपाल चलो साइकिल यात्रा 3 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे पीथमपुर से प्रारंभ होगी सभी किसान भाइयों के समस्याओं को लेकर : संदीप रघुवंशी / हंसराज मंडलोई एवं अन्य युवा वर्ग के लोगो ने क्षेत्र के सभी किसानों भाई से साइकिल यात्रा में शामिल होने की अपील है

सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार  संदीप रघुवंशी पीथमपुर एवं हंसराज मंडलोई  किसान नेता  8435676793

 

किसान भाइयों के समस्या लेकर को 3 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे  पीथमपुरर से साइकिल यात्रा प्रारंभ कर भोपाल मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे जो कार्यक्रम 6 अक्टूबर को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होगा जिसमें सभी किसान साथियों से पहुंचने की अपील की है जो कि उनके समस्याओं का निराकरण मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर करने का पहल करेंगे और उक्त कार्यक्रम को  सभी किसान भाइयों से सफल बनाने की अपील की है  समस्याएं निम्न प्रकार

 

पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क आउटर रिंग रोड पूर्वी एवं पश्चिमी इकोनामिक कॉरिडोर पीथमपुर

 

ग्रीन फील्ड वे इंदौर से उज्जैन को रद्द करने की मांग को लेकर

 

इंदौर बुधनी रेलवे लाइन इंदौर मनमाड़ रेलवे लाइन सिंहस्थ कुंभ मेला क्षेत्र विक्रम पूरी उद्योग नगरी

 

भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़

 

किसान भाइयों की जमीन कौड़ियों के दाम छीनी जा रहे हैं

 

सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति कुंतल की मांग को लेकर

 

किसानों के ट्यूबवेल पर स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ

 

पीथमपुर औद्योगिक नगरी के गरीबों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ

 

सभी किसान भाइयों से विनम्र निवेदन है पीतमपुर से भोपाल तक निकलने वाली साइकिल यात्रा में शामिल होने की कृपा करें

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!