
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। राज्यपाल के मेरठ दौरे से पहले प्रशासन ने यह कार्रवाई की हैमोनू पवार गुर्जर समाज के उत्पीड़न और किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिलने जा रहे थे। प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। उन्हें उनके गांव रामपुर घौरिया स्थित घर में नजरबंद कर दिया गया।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के समय भी उन्हें इसी तरह नजरबंद किया गया था। नजरबंदी के दौरान मोनू पवार ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी सरधना-मवाना से फोन पर बात की।
मोनू पवार ने कहा कि सरकार और प्रशासन तानाशाही का रवैया अपना रहे हैं। गुर्जर समाज और किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गिरफ्तार किए गए गुर्जर नेताओं और कार्यकर्ताओं को जल्द रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान गुर्जर नेता प्रमोद तंवर, विपिन गुर्जर नंगला, भुरा, इकबाल, राहुल गुर्जर और अहसान समेत अन्य साथी भी मौजूद रहे।










