ताज़ा ख़बरें

*डीप क्लीनिंग ड्राइव के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित*

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न

*डीप क्लीनिंग ड्राइव के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित*
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न

खण्डवा// नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा  महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर में व्यापक डीप क्लीनिंग ड्राइव संचालित की गई। इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर में क्यारी सफाई, शौचालय सफाई, तथा परिसर के अंदर जगह-जगह फैले कचरे का संपूर्ण निष्कासन किया गया।साथ ही, आमजन को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिसर की दीवारों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता संबंधी पंपलेट एवं सूचना पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों के माध्यम से नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि 120 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले पॉलिथिन बैग, प्लास्टिक कप, गिलास, प्लेट, थर्माकोल डिस्पोजेबल तथा अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों का निर्माण, उपयोग और विक्रय पूर्णतः निषिद्ध है। नियमों के उल्लंघन पर दोषी व्यक्ति/फर्म पर जुर्माना एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस स्वच्छता अभियान में नगर निगम खंडवा की ओर से वार्ड प्रभारी अंकित देशमुख, ज़ोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, IEC टीम, तथा सफाई कर्मियों के अतिरिक्त न्यायालय से कर्मचारी रवि नादरे, राधेश्याम यादव, संदीप झंझोट और श्री बबन फूलमाली ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!