जिले मे 15 दिवसीय विशेष अभियान के क्रियान्वयन मे 241 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही.एक्ट के तहत गई कार्यवाही
एनडीपीएस एक्ट प्रकरण मे 01 आरोपी सहित अवैध शराब प्रकरण मे 03 आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही
31 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
खंडवा, पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 09.09.25 को कुल 13 गिरफ़्तारी, 01 स्थाई वारंट, 33 जमानती वारंट, 91 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 09.09.25 को प्रदेश स्तर पर बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं उनमे होने वाली मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से एवं लोगो को यातायात नियमों का पालन कराये जाने हेतु दिनांक 08.09.2025 से 22.09.25 तक प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन मे जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट/सीटवेल्ट वाहन चलाना, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग, शराब पीकर वाहन चलाना, राँग साइड वाहन चलाना, ओव्हर लोडिंग वाहन चलाना, बिना लायसेन्स, विना फिटनेस, बिना परमिट के वाहन चलाने पर नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 241 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 116400/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध एम व्ही एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी|
दिनांक 09.09.25 को थाना जावर के आरोपी अनवर पिता अब्दुल रजाक मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 41 साल निवासी जावर के कब्जे से 717 ग्राम गांजा कीमती 71700/-रुपये जप्त किया गया| उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 09.09.25 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना पिपलोद के आरोपी विसराम पिता छज्जू पाटिल जाति कोरकू उम्र 49 साल निवासी ग्राम चांदपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती 1500/- रूपये की जप्त की गई। आरोपी कृपालाल पिता बालिया जाति बलाई उम्र 45 साल निवासी ग्राम कारपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रूपये की जप्त की गई। थाना नर्मदानगर के आरोपी प्रेमसिंह पिता रुपसिंह कोरकु निवासी चांदेल के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1800/- रूपये की जप्त की गई। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 09.09.25 को कुल 31 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 09 प्रकरणों मे 15 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 01 प्रकरण मे 01 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत 12 प्रकरण मे 15 अनावेदकों के विरुद्ध अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 25 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।
2,505 2 minutes read









