बिहारसीवान

मौनिया बाबा मेला के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़े को देखते हुए शांति समिति की बैठक

मौनिया बाबा मेला के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़े को देखते हुए शांति समिति की बैठक

सिवान की सांस्कृतिक जीवंतता की पहचान है मौनिया बाबा मेला

*मौनिया बाबा मेला के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़े को देखते हुए शांति समिति की बैठक

जिला पदाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक सिवान की अध्यक्षता में मौनिया बाबा प्रांगण, महाराजगंज में संपन्न हुई* ।

सिवान, 21 अगस्त 2025 गुरुवार।

*सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के मुख्यालय का मौनिया बाबा मेला एक सांस्कृतिक जुटान का अनुपम स्थान वर्षों से रहा है।*

यह मेला प्रति वर्ष भादों महीने की अमावस्या को लगता है। यहां दूर दराज से लाखों लोग मेले का आनंद उठाने आते रहे हैं।
यह मेला उत्तर बिहार का एक प्रसिद्ध मेला रहा है।
*जिला पदाधिकारी सिवान ने बताया कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा पहल कर इसे राजकीय मेले का दर्जा देने से इस पारंपरिक मेले की गरिमा में और भी इजाफा हुआ है।*

*स्थानीय लोग मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना करते दिखते हैं।*

इस अवसर पर लगने वाला भव्य मेला आज सिवान की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा का आधार बन चुका है।

मौनिया बाबा मेले में अनेकों महावीरी अखाड़े भाग लेते हैं। जिला पदाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक सिवान में शांति समिति के सदस्य गणों से मौनिया बाबा मेला के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़े में विधि-व्यवस्था कायम रखने हेतु सहयोग करने की अपील की उन्होंने बताया कि अखाड़ा निकाले जाने के संबंध में सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों का सबों से पालन करने की अपेक्षा की जाती है।

मौनिया बाबा मेला के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़े अपने दर्शनीय प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लेते हैं। मेले में लकड़ी और लोहे की विशिष्ट वस्तुएं भी मिलती हैं। यहां आलमारी , संदूक, ओखल,मूसल की बड़े पैमाने पर खरीद बिक्री होती है।

मौनिया बाबा मेले में आस्था का जन सैलाब उमड़ता रहा है। यह मेला सिवान की सांस्कृतिक जीवंतता का प्रतीक भी रहा है।

इस मेले के सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर राजकीय मेले का दर्जा दिया गया। मेले में आने वाले श्रद्धालु लाखों की संख्या में आते हैं जो अपनी आस्था और विश्वास के साथ सिवान के सांस्कृतिक प्रतिष्ठा में निखार भी लाते हैं।

*जिला पदाधिकारी ने बताया कि राजकीय मेले के दर्जे को प्राप्त होने के बाद मौनिया बाबा मेला पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं का मजबूत आधार भी उत्पन्न कर रहा है। मेले की बुनियादी संरचना को सुव्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से बनाने के लिए सिवान जिला प्रशासन गंभीर और सार्थक प्रयास कर रहा है।*

जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मौनिया बाबा मेला सिवान का प्रखर सांस्कृतिक पहचान बन जाएगा।

वही अबकी बार जय श्री राम सेवा समिति (रजि.)सिवान बिहार द्वारा 22/8/2025 संध्या 6 pm बजे से खिचड़ी प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया है और साथ में संस्कृति कार्यक्रम और मेडिकल कैंप, पानी का भी व्यवस्था किया गया है वही बाबा बर्फानी कैम्प में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हलुआ प्रसाद का वितरण किया जाएगा

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!