बिहार

लूटकांड का खुलासा दो गिरफ्तार लूटी गई एक मोबाइल, 8900 नगदी आधार कार्ड बरामद

लूटकांड का खुलासा दो गिरफ्तार लूटी गई एक मोबाइल, 8900 नगदी आधार कार्ड बरामद

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 19 जून को मंजिल मुबारक गांव से एक बकरी खस्सी खरीदने वाले व्यापारी के पर्स में रखी 34000 रुपये आधार कार्ड मोबाइल बदमाशों द्वारा छीनी गई थी। इस कांड का खुलासा बुधवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में डीएसपी टू विजय महतो ने कांड का खुलासा करते हुए कहा कि घटना के बाद दर्ज प्राथमिक 216/25 के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम का नेतृत्व डीएसपी खुद कर रहे थे। उक्त टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा अवर निरीक्षक सिंपी कुमारी, गुड्डू कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि ने लूट की नगद राशि 8900 सौ एक मोबाइल एक आधार कार्ड थाना क्षेत्र के मंजिल मुबारक गांव से दो अपराधी को पकड़ते हुए बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधी मंजिल मुबारक गांव के नौशाद के पुत्र मो जाहिद उर्फ भुट्टो दूसरे गांव के ही उसमान के पुत्र बबलू को गिरफ्तार किया गया है। आगे डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास जाहिद उर्फ भूतों का वारिसनगर थाना कांड 306/22 घटना 7 अक्टूबर 22 धारा 302, 201 12 वीं /343 ,2 बी एससी एसटी है। दोनों गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!