
कलेक्टर श्री गुप्ता “संपूर्णता अभियान” के लिए होंगे सम्मानित
खंडवा 19 अगस्त, 2025 – मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग द्वारा राज्य स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आगामी 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्पूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों के कलेक्टर्स को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।