
3 आरोपी जिला बदर
खंडवा 19 अगस्त, 2025 – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने विभिन्न अपराधों में शामिल 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश अनुसार जिन 3 आरोपियों को जिला बदर किया गया है, उनमें पूरण पिता बद्री निवासी नर्मदानगर, पुनासा, शक्ति पिता खलियानाथ निवासी सूरजकुंड खंडवा तथा अमरसिंह पिता गुलाबसिंह भील निवासी सेमल्या थाना पिपलोद को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। इस अवधि में ये आरोपी न केवल खंडवा जिले की सीमा में बल्कि साथ ही पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बैतूल, हरदा एवं इंदौर जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।