
जैविक संसाधन के 17 केन्द्र खोले जाएंगे , 22 अगस्त तक जमा करें आवेदन
—
खण्डवा//भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की नेशनल फार्मिंग योजना के तहत जिले में 17 जैव-इनपुट संसाधन केन्द्र खोले जाएंगे। परियोजना संचालक ‘‘आत्मा‘‘ ने बताया कि इनमें खण्डवा में 3, पंधाना 3, छैगांवमाखन 3, पुनासा 2, हरसूद 2, खालवा 2, बलड़ी 2 केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जैव-इनपुट संसाधन केन्द्रों के लिए स्थानीय कृषि उद्यमी, किसान उत्पाद संगठन, स्वयं सहायता समूह, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 22 अगस्त शाम 6 बजे तक सम्बंधित विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेजों में संस्था का पंजीयन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और सदस्यों की सूची जमा करना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक को उत्पादों के भंडारण की व्यवस्था, कम से कम दो वर्षों का प्राकृतिक खेती का अनुभव, केन्द्र संचालन का विस्तृत बिजनेस प्लान देना होगा। जैव-इनपुट संसाधन केन्द्र के लिए आवेदक के पास पशुधन, पौधों पर आधारित बायोमास जैसे कच्चे माल की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। यदि गौमूत्र और गोबर की आपूर्ति स्वयं की नहीं हो, तो पांच कि.मी. के दायरे में स्थित गौशाला से व्यवस्था करनी होगी। जैव-इनपुट संसाधन केन्द्र संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पाद संगठन, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित गौशाला, ग्राम पंचायत या अन्य समुदाय आधारित संगठन से साझेदारी का विवरण देना होगा।