
*गुरुवार बाजार पर प्रतिबंध को लेकर नगर निगम ने की त्वरित कार्रवाई*
खण्डवा// शिवाजी चौक क्षेत्र में गुरुवार बाजार के अनाधिकृत रूप से लगाए जाने की सूचना प्राप्त होते ही खंडवा नगर निगम की टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में मुनादी करवाई गई। मुनादी के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि शिवाजी चौक क्षेत्र में गुरुवार बाजार लगाना प्रतिबंधित है, अतः जिन दुकानदारों ने दुकानें लगाई हैं वे उन्हें तत्काल हटा लें, अन्यथा उनका सामान जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
*सख्ती से हटवाई गई दुकानें, की गई स्पष्ट चेतावनी*
नगर निगम अमला तुरंत मौके पर पहुँचा और प्रतिबंध के बावजूद लगी दुकानों को हटवाया गया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने सभी उपस्थित दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि जब्त किया गया सामान वापसी योग्य नहीं होगा। निगम द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि गुरुवार बाजार के संचालन पर प्रशासन द्वारा पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है और इसका उल्लंघन गंभीरता से लिया जाएगा।
*महापौर के निर्देश पर हुई कार्रवाई*
उक्त कार्रवाई नगर पालिक निगम खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई। उन्होंने पहले ही यह निर्देश दिए थे कि नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा और नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था एवं नागरिक सुविधा के हित में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
।