
गंगधार (झालावाड़)
करणी सेना परिवार राजस्थान टीम जीवन सिंह शेरपुर द्वारा नरेंद्र सिंह झाला निवासी मकोडिया पारापीपली को गंगधार तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसको लेकर दिनभर से नरेंद्र सिंह झाला के करीबयो द्वारा उन्हें बधाइयां दी गई। नरेंद्र सिंह झाला ने बताया कि राजपूत समाज सहित सभी समाज के लोगों के लिए तन मन से अपनी लगन से कार्य करूंगा ताकि समाज का नाम रोशन हो सके । नरेंद्र सिंह झाला को तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर उन्होंने करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया का आभार व्यक्त किया।
चौमहला से संवाददाता आबिद मंसूरी कि रिपोर्ट ✍️ ✍️ ✍️