
2 आरोपी जिला बदर
—
खण्डवा//कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने विभिन्न अपराधों में शामिल दो आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश अनुसार करताप पिता लाखा सिंह भिलाला निवासी भिलाईखेड़ा, थाना पिपलोद तथा करण पिता लाखा सिंह भिलाला निवासी आमाखजूरी टांडा, थाना पिपलोद को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। इस अवधि में ये दोनों आरोपी न केवल खंडवा जिले की सीमा में बल्कि साथ ही पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बेतूल, हरदा एवं इंदौर जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।