
उप स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी को मिला प्रमाण-पत्र
—
खण्डवा//स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता का केन्द्रीय स्तर पर मूल्यांकन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि खालवा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी का गत दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली की टीम द्वारा वर्चुअल रुप से मूल्यांकन किया गया था। भारत सरकार द्वारा मूल्यांकन उपरांत खेड़ी अस्पताल को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर 86.37 प्रतिशत अंक के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया गया है। डॉ. जुगतावत ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, जिला क्वालिटी मॉनिटर अंकिता भावे, सहित पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए इसी तरह बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।