राजस्थान

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

चौमहला/झालावाड़ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयामाननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशन में तथा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला एसीजेएम बृजपाल दान चारण के मार्गदर्शन में ताल्लुका चौमहला क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलिया खुर्द ब्लॉक डग में अधिकार मित्र(पीएलवी) गोविन्द लाल द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र ने बच्चों एवं आमजनों को बच्चों से बालश्रम नहीं करवाना एवं उनको उचित शिक्षा दिलवाना, बालविवाह के दुष्प्रभावों जैसे बच्चे की शिक्षा में बाधा, प्रारंभिक गर्भावस्था और मातृ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे,मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे,घरेलू हिंसा और शौषण तथा जबरन श्रम एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम,2005, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011 एवं नालसा निःशुल्क कानूनी सहायता हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की। वही विद्यालय द्वारा नव प्रवेश नामांकन हेतु संपूर्ण ग्राम में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रधानाचार्य उम्मेद प्रसाद,सरपंच प्रतिनिधि तूफान सिंह सोलंकी,व्याख्याता श्रवणराम, अनीता कुमारी,भंवर सिंह, ममता कुमारी, वरिष्ठ अध्यापक शिवलाल शर्मा, रामलाल,बापू लाल आदि विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!