ताज़ा ख़बरें

गोण्डा जिले के, कर्नलगंज क्षेत्र के, ग्राम पंचायत गौरवा खुर्द,के ककरहा गांव का जुलूस

गोण्डा जिले के, कर्नलगंज क्षेत्र के, ग्राम पंचायत गौरवा खुर्द,के ककरहा गांव का जुलूस l सूत्रों से पता चला है कि इस बार ककरहा गांव में बड़ी धूमधाम से मोहर्रम मनाया गया है l काफी संख्या में लोगों ने पुलिस की मदद से बहुत ही अच्छे और व्यवस्था दंग से मुस्लिम संप्रदाय ने जुलूस निकाला है जो काफिले तारीफ है l जुलूस निकलते समय कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस ने भी सराहनीय कार्य किया है l गोण्डा जिले में इस बार यहां पर सबसे अच्छा सराहनीय कार्य देखने को मिला है जो तारीफ करने और सीखने योग है l कुछ बड़े लोग भी इस जुसूश को सही ढंग से निकलवा रहे थे l वहां पर प्रधान पद प्रत्याशी सूरज समाजसेवी भी मौजूद रहे और ये दृश्य देखा जो काफिले तारीफ है l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!