
चौमहला(झालावाड़)विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला एसीजेएम बृजपाल दान चारण के मार्गदर्शन में अधिकार मित्र(पीएलवी) द्वारा चौमहला न्याय क्षैत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरनीखेड़ा एवं हरनीखेड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया अधिकार मित्र(पीएलवी) संजय राठौर द्वारा बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं पर कानूनी जागरूकता एवं विधिक सेवा योजनाओं जैसे SAMVAD(Strengting Access to Justice for Marginalized, Vulnerable, Aadivasis and Denotified/Nomadice Tribes)Scheme,2025, नालसा JAGRITI Scheme,2025 एवं विधिक सेवा निःशुल्क कानूनी सेवा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि की जानकारी दी। साथ में विद्यालय प्रधानाध्यापक ऊषा रानी, शिक्षिका किरण आर्य, राखी चौधरी,जयमाला शर्मा, विजयलक्ष्मी एवं शिक्षक जय कटारिया आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।