
शामली। सावन महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने तैयारियों का आगाज कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को पालिका द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित मीट, मछली व अंडा बेचने वाली दुकानों को आगामी 11 जुलाई से 25 जुलाई तक बंद रखने का नोटिस जारी किया गया है, जिससे यात्रा के दौरान किसी श्रद्धालु की धार्मिक भावनाएं आहत न हों और यात्रा सुचारु रूप से संपन्न हो सके।नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में फव्वारा चौक, आजाद चौक और एमएसके रोड से लेकर पूर्वी यमुना नहर तक कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मीट व होटल संचालकों को नोटिस थमाए गए। निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान संबंधित दुकानें पूरी तरह बंद रखी जाएं। किसी भी तरह की लापरवाही पर उत्तरदायित्व स्वयं दुकानदार का होगा और उत्तर प्रदेश पालिका अधिनियम 1916 के तहत कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि यात्रा मार्ग को स्वच्छ और भक्तिमय बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही नगर पालिका ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कांवड़ मार्ग पर रखे गए डिवाइडरों की रंगाई-पुताई का कार्य भी आरंभ कर दिया है।इस मौके पर कार्यवाहक सफाई नायक दीपक चंद्र, शशिकांत पालीवाल, विनोद कुमार, सन्नी कुमार, राजकुमार समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।