
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा*
माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान किया गया ।
खण्डवा//अ. भा.धा. माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर माहेश्वरी समाज की महिलाओ ने डॉक्टर्स का सम्मान किया।इस अवसर पर अध्यक्ष रीना गुप्ता ने बताया हमारे महिला संगठन के द्वारा समाज की फिजियोथैरेपिस्ट डॉ तोषी झवर ,डॉ मिशी माहेश्वरी एवं डॉ हर्षिता गुप्ता का सम्मान किया गया स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष रीना गुप्ता द्वारा दिया गया उन्होंने कहा रात हो या दिन डाक्टर रहते है सेवा के लिए तैयार यही है आपका सच्चा प्यार।सचिव प्रेरणा चांडक ने डॉ. की सेवा की सराहना की अंतिम करोड़ी ने बताया भगवान के रूप में धरती पर डाक्टर मौजूद है ।आभार कोषाध्यक्ष दिव्या गुप्ता ने माना । कार्यक्रम में सेवंती गुप्ता, वंदना गुप्ता, सीमा गुप्ता, मनीषा दाढ़ आदि मातृ शक्ति उपस्थित रही ।