ताज़ा ख़बरें

100 दिवसीय सिकल सेल स्क्रीनिंग व जागरुकता अभियान आज से प्रारंभ

खास खबर

100 दिवसीय सिकल सेल स्क्रीनिंग व जागरुकता अभियान आज से प्रारंभ
खंडवा 1 जुलाई, 2025 –
  शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई मंगलवार से “सिकल मित्र पहल योजना” के साथ साथ 100 दिवसीय सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरुकता अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल मित्र चयनित कर उन्हें प्रशिक्षित भी किया जायेगा। समाज में सिकल सेल रोग के प्रति जनजागरुकता बढ़ाने के लिये शासकीय व गैर शासकीय संस्थानों एवं समाज के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए सामुदायिक सहभागिता से “सिकल सेल मित्र योजना” की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल मित्र स्कूलों, पंचायतों और ग्रामीण सभाओं में सिकल सेल एनीमिया रोग के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। ये सिकल सेल मित्र लोगों को सिकल सेल बीमारी की जाँच करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी क्रम में 100 दिवसीय सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान के तहत अस्पतालों में सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग कर उपचार किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!