

संवाद दाता अरविंद कोठारी
मुंबई ,भाजपा मेरी पहचान है।
२५वर्ष पूर्व मैं भारतीय जनता पार्टी की उस विशाल विचारधारा से जुड़ा जो भारतीयता को संरक्षित करती है। हमारी विचारधारा विशाल गंगा की तरह पवित्र और प्रवाहमान है। जिस गंगा ने मुझे ‘हिंदुत्व ही राष्ट्रवाद है’ का विचार दिया, उसी ने मुझे मुख्यधारा में स्वीकार किया। इस विचारधारा ने मुझे सामाजिक चेतना दी, जीवन के मोड़ों पर चलने का लक्ष्य दिया और जीने की दिशा दी। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि यदि हममें से प्रत्येक कार्यकर्ता विचारधारा की रक्षा करेगा, तो विचारधारा आपकी रक्षा करेगी।
पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का बहुमूल्य सहयोग, साथ ही जनता का आशीर्वाद, मेरी ताकत है और इसके साथ ही मैं सभी के प्यार और विश्वास के बल पर प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकार कर रहा हूं। आगे के इस सफर में आप सभी का प्यार, विश्वास और स्नेह बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।
आज भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के पद तक पहुंच सकता है, यह संगठन की ताकत है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को ऐसी ताकत मिले। मुझ पर विश्वास जताने और मुझे प्रदेश अध्यक्ष का पद सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमितभाई शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा परिवार के सभी प्रमुख नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार!