
*शिव-कैलाश ने अकेले में की गुफ्तगू!!!*
*गोपनीय मुलाकात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म*
*केंद्रीय मंत्री ठाकुर को बाहर करना पड़ा इंतजार*
इंदौर। जब दो पुराने मित्र एक साथ मिलते हैं तो कई विषयों को लेकर चर्चा करते हैं इसा ही कुछ आज इंदौर में हुआ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मुलाकात हुई है जिसमें उन दोनों ने ही बंद कमरे में 10 मिनट तक मुलाकात की है.
सूत्रो का कहना है की मुलाकात के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर को बाहर ही रोक दिया।
अब एकांत में क्या खिचड़ी पकाई गई होगी राजनीतिक पंडित और सब नेता अपने अपने कयास लगाए जा रहे हैं। वैसे बता दें चौहान पहले ही कह चुके हैं कि मोहन यादव अब मेरे भी मुख्यमंत्री हैं। अब ऐसे में उनकी बात पर तो सबको भरोसा करना ही चाहिए।