ताज़ा ख़बरें

*माता पिता के आपसी विवाद ने लेली अपने ही बच्चोकी जान*

*पखांजूर बिग ब्रेकिंग–*
जिन माँ-बाप ने बच्चो को जन्म दिया।उन्ही माता-पिता के विवाद ने अपने बच्चो को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।पूरा मामला परतापुर थाना क्षेत्र के पि.व्ही70 शांतिनगर गाँव का है।जहाँ पति पत्नी के बिच विवाद इतना बढ़ गया की कोलड्रिंक के बोतल में जहर मिलाकर पति अपने पत्नी समेत तीन बच्चो को पीला दिया। कोलड्रिंक पीते ही कुछ समय बाद ज़ब धीरे धीरे बच्चे अचेत होने लगे तो माँ ने चिल्लाना शुरू किया। और आसपास के लोग इकठा होते तक पति-पत्नी स्वयं गिर पड़े।तबतक तीनो बच्चे मौत की नींद सो चुके थे।आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पति -पत्नी को सिविल अस्पताल पखांजूर में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज जारी है।बताया जा रहा है की तीनो बच्चो की माँ गर्भवती है। अब उसकी क्या हालात है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इस हादसे से तीन बच्चो की मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही एडिशनल एसपी राकेश कुर्रे, एसडीओपी रवि कुजूर समेत परतापुर पुलिस का अमला घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जाँच कर रही है। घटना की तफ्तीस करने के लिए फारेंसिक टीम भी घटना स्थल पर है। इस घटना ने पुरे इलाके को झकझोर कर रख दिया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!