उत्तर प्रदेश

पीलीभीत में 7 घंटे से बिजली गुल:नकटादाना उपकेंद्र में फॉल्ट, एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में आपूर्ति बाधित

पीलीभीत में शनिवार सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नकटादाना बिजली उपकेंद्र पर सुबह 5 बजे फॉल्ट होने से शहर के एक चौथाई हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।36 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बिजली न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।साहूकारा, तिरुपति गोल्डन पार्क और ड्रमंड गंज समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। ऑफिसर्स कॉलोनी में भी बिजली की आपूर्ति बंद होने से अधिकारियों के आवासों में जल आपूर्ति भी बाधित हुई है।विद्युत विभाग ने फॉल्ट की शिकायतों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है।

 

ग्रुप में सुबह से ही शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी और मंत्री को भी ग्रुप में जोड़ने की मांग की है, ताकि वे भी जनता की समस्याओं से अवगत हो सकें।विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर जहांगीर आलम ने बताया कि फीडर में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। टीम लगातार फॉल्ट को ठीक करने में जुटी है।

 

ओवरलोड ट्रांसफार्मर बने बड़ी परेशानी

 

जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते घरों में बिजली का उपयोग भी बढ़ गया है,जिसके कारण विद्युत विभाग के अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं। ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के बाद जगह-जगह बिजली फाल्ट की समस्या सामने आ रही है।जिसके कारण एक तरफ जहां जनता परेशान है, तो वहीं बिजली विभाग की टीम में भी लगातार फाल्ट ठीक करने के लिए


नजर आती है। मौके पर खुद निगरानी कर रहे अधिशासी अभियंताएक तरफ जहां 7 घंटे से बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण जनता काफी परेशान है,तो वहीं दूसरी तरफ फाल्ट ठीक करने का काम कर रहे कर्मचारियों की निगरानी करने के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज भारती जूनियर इंजीनियर जहांगीर आलम खुद मौके पर ही लगे हुए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!