
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला मोहल्ला इस्लामनगर में एक दुखद घटना सामने आई। गुरुवार शाम 5:30 बजे मोबिन (50) गर्मी से राहत पाने के लिए पास के एक बाग में गए थे। मोबिन हबीब मास्टर के पुत्र थे।बाग में मोबिन को पड़ा देखकर कुछ बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मोबिन के कान के पास सांप ने डंस लिया था। परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मोबिन को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, मृत घोषित किए जाने के बाद भी परिजन उन्हें झाड़-फूंक के लिए ले गए। पूरनपुर थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।