ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

            कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन कर जिले के विभिन्न विभागों की गतिविधियों की गहन समीक्षा की

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ली समय-सीमा बैठक

विभागीय कार्यों की हुई गहन समीक्षा

 

डिंडौरी : 02 जून, 2025

 

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन कर जिले के विभिन्न विभागों की गतिविधियों की गहन समीक्षा क। बैठक में डीएफओ श्री पुनीत सोनकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। समय सीमा की बैठक में राजस्व, खनिज, कृषि, खाद्य, पर्यटन, पंचायत, वन, विद्युत सहित अन्य प्रमुख विभागों के लंबित प्रकरणों, योजनाओं की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बैठक में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने NH निर्माण में उपयोग हो रहे गौण खनिजों की मात्रा, स्रोत और निकासी तिथि की स्पष्ट जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जिले में स्थापित चेक पोस्टों की सतत निगरानी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और तहसीलदारों को नियमित भ्रमण के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, धारणाधिकार के मामलों, तथा बसनिया बांध सर्वे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने PM Janman एवं PM JAGDUA जैसी जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी बल दिया।

बैठक में कृषि विभाग के बीज की उपलब्धता एवं वितरण प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए किसानों को समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मिलिंग प्रक्रिया, फूड क्वालिटी चेकिंग, तथा खाद्य विभाग के ई-केवाईसी और समग्र ई-केवाईसी (डुप्लीकेट सहित) की स्थिति की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों, तथा जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने PMGSY सड़कों के किनारे वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई, सिटी फॉरेस्ट डेवलपमेंट, तथा जिला पंचायत की स्थापना शाखा में लंबित फाइलों, जांचों और नोटिसों की समीक्षा की। विद्युत विभाग को आगामी वर्षा ऋतु की पूर्व तैयारियों विशेषकर झूलते तारों की मरम्मत एवं स्थायी समाधान के निर्देश दिए गए। नगर परिषद से संबंधित विषयों पर उन्होंने नियमित साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने नर्मदा नदी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों, जिले के पर्यटन स्थलों के विकास, तथा वनाधिकार पट्टों के वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यों को 15 जून 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों को कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!