
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
भोपाल की संस्था द्वारा खंडवा के गायक विनय शुक्ला प्रदेश गौरव से हुए सम्मानित,
खंडव।। शहर के सुप्रसिद्ध गायक विनय शुक्ला ने बॉलीवुड में गायन के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा दिया है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि उल्लेखनीय है की शुक्ला तलत महमूद के गीतों को बहुत शानदार तरीके से गाते हैं। संगीतकार इस्माइल दरबार भी उनकी गायकी के दीवाने हैं। शुक्ला एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल में कार्यरत हैं विगत दिनों नौशाद संगीत समिति मुंबई तलत महमूद के गीतों पर आधारित कार्यक्रम फिर वही दिल लाया हूँ के अंतर्गत उन्होंने कई शानदार गीतों की प्रस्तुति दी।अभी अभी उन्हें भोपाल की संस्था द्वारा मध्य प्रदेश गौरव सम्मान भी प्रदान किया गया है। गुंजन सांस्कृतिक संस्थान के सक्रिय सदस्य शुक्ला को इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव सुनील सकरगाये, मनोज लाड़, अजय मालवीया, तोरल बख्शी, निशा तिवारी, सुशील सकरगाएँ, समाजसेवी सुनील जैन, निशि ख़ान, सुनील सोमानी, हंश कुमार गुप्ता, आशीष दवे, रजनीश जैन, श्रेयस जोशी ने बधाई प्रेषित की है।