
बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट
बड़ोद नगर में हर साल की तरह इस वर्ष भी शाशन स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया शाशन स्थापना दिवस बिहार सेवा ग्रुप के द्वारा मंदिर
की सजावट एवं ध्वज संघ के वरिष्ठ सुश्रावक नंदराम जी नरवाया एवं नलखेड़ा से मुख्य अतिथि राजेश जी तातेडएवं संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जी घूघरिया द्वारा
फहराया गया इस कार्यक्रम में उग्र विहार कर के पधारे साध्वी जी भगवंत एवं छोटी छोटी बच्चियों द्वारा नूखंड नाटिका भी प्रस्तुत की गई एवं ओर भी पाठशाला के
बच्चों द्वारा कई प्रस्तुतिया दी एवं पूरे कार्यक्रम में पूरे श्री संघ की उपस्थिति कार्यक्रम समाप्ति तक रही कार्यक्रम में बिहार सेवा ग्रुप के द्वारा मुख्य अतिथि
राजेश जी का अभिनंदन किया गया और कार्यक्रम के पश्चात
बिहार सेवा ग्रुप के भाई आयुष द्वारा आभार व्यक्त किया गया