ताज़ा ख़बरें

अयोध्या रुदौली

विकासखंड मवई के अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा 2025 के टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह इंटरमीडिएट के 25 और हाईस्कूल के 34 मेधावियों को किया गया सम्मानित

त्रिलोक न्यूज़

अयोध्या रुदौली
विकासखंड मवई के अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा 2025 के टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह
इंटरमीडिएट के 25 और हाईस्कूल के 34 मेधावियों को किया गया सम्मानित

मवई (अयोध्या), संवाददाता।
ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने बताया कि इस वर्ष इंटरमीडिएट में 25 और हाईस्कूल में 34 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

हाईस्कूल परिणामों में

शिवम् कुमार और सौम्या शुक्ला ने संयुक्त रूप से 92.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

निशा यादव ने 90.16 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान,

पंकज ने 89.66 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान,

शिफा खातून ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान तथा

मानसी विश्वकर्मा ने 87.33 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

इंटरमीडिएट वर्ग में

शालू यादव ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। महंगे निजी स्कूलों की फीस वहन न कर पाने के बावजूद इन बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनवर हुसैन खां ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,
“कड़ी मेहनत, समर्पण, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के बिना सफलता संभव नहीं है। शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान बनना भी है।”
उन्होंने सफल छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां, हाफिज राहत खां, वरिष्ठ पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, फैसल खां सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय परिवार की मेहनत और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

त्रिलोक न्यूज़
रिपोर्टर दुर्गेश पाण्डेय

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!