उप जेल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
बंदियों को कानून संबंधी जानकारी देकर अधिकारियों से कराया अवगत
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर द्वारा उप जेल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर श्री अखिलेश जोशी के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री प्रीति जैन द्वारा उप जेल बड़वाह का निरीक्षण किया गया एवं साथ ही शिविर का आयोजन किया गया।
न्यायाधीश द्वारा बंदियों को कानून संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए बंदियांे के अधिकारों के बारे में बताया गया। उन्होने बंदियों की अपीलो के संबंध में जानकारी देते हुए कहां कि बंदी अपनी अपील हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट तक कर सकता है। साथ ही जमानत के लिए भी आवेदन लगा सकता है। वह चाहे तो विधिक सहायता के माध्यम से भी आवेदन एवं अपील कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बंदियों की समस्याए सुनी एवं उनकी समस्याओं को नोट किया तथा निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया। इस दौरान बंदियों को उनके बैरकों में रहने, खाने तथा स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई। शिविर में श्री युवराज सिंह मुवेल, सब जेल अधीक्षक, जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहें।